DU UG CSAS 2025- पहली कट ऑफ सूची आज होगी जारी - यहां देखे पूरी जानकारी :
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU): स्नातक प्रवेश परीक्षा CSAS 2025 पहली सीट आवंटन 20 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा -
DU UG CSAS 2025 का रिजल्ट कैसे देखे :
आधिकारिक वेबसाइट:
• https://ugadmission.uod.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्नातक प्रवेश परीक्षा CSAS 2025 पहली सीट आवंटन देख सकते है
• ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाए तथा CSAS 2025 first allatment list पर जाय
• उक्त वेबसाइट के allatment list जाने के बाद CEUT आवेदन संख्या व पासवर्ड डाले।
• उसके बाद आवंटित कॉलेज व पाठ्यक्रम स्किन पर अंकित हो जाएगा
DU UG CSAS की महत्व पूर्ण तिथियां:
सीट स्वीकारने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है। दस्तावेज सत्यापन काने की 19 से 22 जुलाई 2025 तक कर सकते है। प्रवेश शुल्क सत्यापन 23 जुलाई 2025 को की जाएगी तथा वेकेंट सीट 25 जुलाई 2025 को दोपहर के बाद देख सकते है।
ध्यान देने वाली बातें :
•अलाटमेंट CEUT अंक आपकी कालेज/ कोर्स प्राथमिकता और श्रेणी जैसे GEN,OBC,SC/ST,EWS
पर आधारित है।
•अगर सीट पसंद नहीं आती है तो अगले राउंड का इंतजार करे या ECA,Sports,CW आदि कैटिगरी देख सकते हैं।
सावधानियां:
रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर देखे
किसी भी अविश्वसनीय लिंक या अफवाह से दूर रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें