रेलवे में अप्रेंटिस के 904 पदों पर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
दक्षिण पश्चिम रेलवे (south western railway )904 अप्रेंटिस (Trade aprentice ) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भर्ती में आवेदन प्रक्रिया तथा अंतिम तिथि
इस रेलवे भर्ती में आवेदक द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकता है आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अगस्त 2025 (रात 11.59 बजे तक) है।
पदों का बंटवारा (डिवीजन वर्कशॉप अनुसार):
• हुबली डिवीजन (Hubballi Division ) में कुल 237 पद
• कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली (Carriage Repair Workshop, Hubballi) में कुल 217 पद
• बंगलुरू डिवीजन (Bengaluru Division ) में कुल 230 पद
• मैसूर डिविजन (Mysuru Division ) में कुल 177 पद
• सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर (Central Workshop Mysuru) के कुल 43 पद
• कुल पद 904
योग्यता (Eligibility) :
इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक को 10वीं में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है और साथ ही संबंधित ट्रेड से ITI का NCVT/SCVT प्रमाणपत्र होना चाहिए।
आयु सीमा:
आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष (दिनांक 13 अगस्त 2025 को ) होना चाहिए । आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार में छूट उपलब्ध है।
Sc/ST +5 वर्ष
OBC +3 वर्ष
Pwbd +10 वर्ष
💸 आवेदन शुल्क :
जनरल और ओबीसी कैटिगरी के उम्मीदवारों को ₹100 एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी तथा महिलाओं और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देना होगा ।
चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती प्रक्रिया में बिना परीक्षा का चयन होगा जिसमें इसमें योग्य उमदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों तथा आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। जो उम्मीदवार इस चयन लिस्ट में आता है तो उसको इसके आगे की प्रक्रिया में भेजा जाएगा।
आवेदन से पहले इन बातों पर ध्यान रखें :
उम्मीदवार को सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका नाम पिता का नाम जन्मतिथि मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र तथा
समकक्ष प्रमाणपत्र में दर्ज नाम से बिल्कुल मेल खाती हो । दस्तावज सत्यापन के दौरान नाम अगर प्रमाण पत्र से मेंल नहीं खाता है तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
1. वेबसाइट पर जाएं: rrchubli.in (Railway Recruitment Cell, Hubballi की आधिकारिक साइट)
2. “Registration” पर क्लिक करें और नया पंजीकरण करें।
3. लॉगिन करें, फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4. शुल्क का भुगतान करें (यदि लगता हो)।
5. अंतिम समीक्षा के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट प्राप्त करें।
निष्कर्ष (Canclusion):
उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना सक्रिय मोबाइल नंबर और आधार नंबर , आधार कार्ड से जुड़े अपने बैंक अकाउंट की डिटेल,अपना email id एक्टिव रखें क्योंकि सभी जरूरी मैसेज SMS/ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें