उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का निर्देश: शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 1556 पदों पर भर्ती एक महीने में पूरी हो
देहरादून उत्तराखंड :
जुलाई 2025 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि आउट सोर्स के माध्यम से 1556 पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी की जाए। यह निर्णय प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की कमी को दूर करने और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि:
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए। स्कूलों में शिक्षक एवं सहायक स्टाफ की कमी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। आउटसोर्स एजेंसियों की नियुक्ति में कोई लापरवाही न हो और योग्य उम्मीदवारों का ही चयन किया जाए। अयोग्य उम्मीदवारों का चयन न करने का कड़ाई से निर्देश दिया है।
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए समग्र शिक्षा के तहत खाली पदों को शीघ्र भरा जाएगा इसके लिए प्राग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
राज्य समग्र शिक्षा परियोजना का उद्देश्य:
राज्य समग्र शिक्षा परियोजना के तहत प्रदेश में केंद्र सरकार की तरफ से वित्त पोषित संवर्ग के 1556 पद स्वीकृत है जिनमें
• विशेष शिक्षक के 161 पद
•लेखाकार व सहायक कर्मचारी 324 पद
•कैरियर काउंसलर के 95 पद
•विद्या समीक्षा केंद्र के 18 पद
•मनोविज्ञान के 1 पद
•मैनेजर आईसीटी के 1 पद
•मैनेजर ट्रेनिंग के 1 पद
पर भर्तियां भर्तियां होंगी । इन सभी पदों पर मेरिट के आधार पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक माह के अंदर भर्ती प्रकिया को पूरा करने को निर्देश दिया गए है। विभागीय मंत्री ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत बीआरपी सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रकिया अंतिम चरण में है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत राज्य में आचार संहिता समाप्त होते ही चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी।
उद्देश्य और प्रभाव:
इस भर्ती प्रक्रिया से स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का बोझ कम होगा और छात्रों को बेहतर सुविधाएं व संसाधन मिल सकेंगे। साथ ही, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें