बिहार शिक्षक बहाली (TRE-3): शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी हुआ नया निर्देश
बिहार में तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-3) के तहत नियुक्त शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलना शुरू होगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को PRAN नंबर आवंटन व वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। पटना, राज्य संवाददाता: बिहार में तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-3) के तहत स्कूलों में योगदान दे चुके शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलना शुरू होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन शिक्षकों का PRAN नंबर आवंटित कराने और वेतन भुगतान से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी करें। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समय पर वेतन देने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि TRE-3 से नियुक्त शिक्षकों को बिहार विद्यालय शिक्षक नियमावली 2023 (संशोधित) के तहत नई पेंशन योजना (NPS) का लाभ मिलेगा। इसके लिए PRAN नंबर अनिवार्य है। ई-एनप...